देवघर में युवक तालाब से मिली युवक की लाश

NEWS AROMA
#image_title

देवघर: करोंग्राम के निवासी कालु सिंह उर्फ लालू 12 नवम्बर से घर से लापता था। रविवार को उसका शव बाँधडीह तालाब में मिला। ग्रामीणों ने बताया कि लालू अक्सर नशा करता था एवं नशे की हालत में ही पानी लेने के क्रम डूब गया। शव जब तालाब में तैर रहा था तब लोगों की नज़र पड़ी।

उनके घर के लोग के अलावे ग्रामीणों ने पहचान की। करौं थाना प्रभारी राजेश टूडू ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है पुलिस मौत के कारणों की छानबीन कर रही है।

Share This Article