झारखंड

पहले दिन पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में फ्री में सफर करेंगे 10 स्कूली बच्चे

रांची जंक्शन (Ranchi Junction) पर दिन के 11 बजे इस ट्रेन को पटना के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है।

Patna-Ranchi Vande Bharat : 27 जून से पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Train) के शुरू होने की संभावना है।

रांची जंक्शन (Ranchi Junction) पर दिन के 11 बजे इस ट्रेन को पटना के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है।

उदघाटन मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को Free में रांची से पटना तक का सफर कराया जाएगा। इसके अलावे चयनित 10 स्कूली बच्चे उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे।

पहले दिन पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में फ्री में सफर करेंगे 10 स्कूली बच्चे - 10 school children will travel for free in Patna-Ranchi Vande Bharat train on the first day

निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता से होगा बच्चों का चयन

रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) सफर करने वाले बच्चों के चयन की तैयारी में लग गया है।

बच्चों का चयन निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें वर्ग 7, 8, 9 और 10 के बच्चे शामिल हो सकेंगे।

पहले दिन पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में फ्री में सफर करेंगे 10 स्कूली बच्चे - 10 school children will travel for free in Patna-Ranchi Vande Bharat train on the first day

विद्यार्थियों के साथ 2 शिक्ष…

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर ने स्कूलों को चिट्ठी भेजकर इस संबंध में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर बच्चों का चयन करने के लिए कहा है।

स्कूलों को चयन प्रक्रिया 22 जून तक पूरी कर रांची रेल मंडल को चयनित विद्यार्थियों की सूची के साथ भेजना है। इसके अलावा विद्यार्थियों के साथ 2 शिक्षक भी इस यात्रा के लिए मनोनीत किए जाएंगे।

उद्घाटन मौके पर बच्चों की पेंटिंग को प्रदर्शित किया जाएगा। ट्रेन को PM मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker