लाइफस्टाइल

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका ‘मजा’ लेकर शादीशुदा कर रहे…

Online Dating App : शादी (Marriage) के वक्त अग्नि के सात फेरे  लेते वक्त पति पत्नी (Husband Wife) एक दूसरे को ये वचन देते हैं कि वह हमेशा एक दूसरे का साथ देंगे और अपने रिश्ते (Relation) को हमेशा पवित्र बनाए रखेंगे।

हालांकि इन दिनों समाज में शादी (Marriage) के बाद अलग होने की बात बेहद आम हो गई है। कई मामलों में तलाक (Divorce) की बड़ी वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) होती है।

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका 'मजा' लेकर शादीशुदा कर रहे...- 2 million Indians use this dating app, getting married for 'enjoying' it...

एक ऐसा डेटिंग ऐप जो है केवल शादीशुदा लोगों के लिए

ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) आने के बाद से Extra Marital Affair की तादाद काफी अधिक बढ़ गई है। क्या आपको यह पता है कि एक ऐसी App भी है जो सिर्फ शादीशुदा लोगों (Only Married People) के लिये शादी के अतिरिक्त प्यार ढूंढने को लेकर बनी है।

जी हां, फ्रांस में बनी ग्लीडन एप (Gleedon App) इकलौती ऐसी Website है जो कि शादी के बाद प्यार ढूंढने वाले लोगों पर आधारित है और इसका इस्तेमाल अब भारत में भी होता है।

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका 'मजा' लेकर शादीशुदा कर रहे...- 2 million Indians use this dating app, getting married for 'enjoying' it...

करीब 2 मिलियन भारतीय करते हैं इस ऐप का इस्तेमाल

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस App को बनाने वाला कोई पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं ही हैं जिन्होंने शादी के बाद की अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया है।

इस App को पहली बार साल 2009 में लॉन्च (Launch) किया गया था जिसके इस्तेमाल के लिये महिलाओं को फ्री एक्सेस (Free Access) दिया जाता है तो वहीं पर जो पुरुष यहां प्यार ढूंढने जाते हैं उन्हें पैसे देने पड़ते हैं।

इस App ने भारत में साल 2017 में कदम रखा था और लगभग 5 सालों के अंदर इसके भारतीय यूजर्स (Indian Users) की संख्या करीब 2 मिलियन हो गई है। इसमें से 11 फीसदी Users तो सितंबर 2022 के बाद आये हैं।

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका 'मजा' लेकर शादीशुदा कर रहे...- 2 million Indians use this dating app, getting married for 'enjoying' it...

दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से 66 फीसदी यूजर्स

आमतौर पर माना जाता है कि शादी के बाद बेवफाई (Infidelity) करने का कारनामा बड़े शहरों में ही ज्यादा ट्रेंडिंग (Trending) हैं लेकिन Gleedon App के चौंकाने वाले आंकड़ों के अनुसार उसके Users का बड़ा हिस्सा करीब 34 फीसदी टायर-2 और 3 के शहरों से हैं।

इसमें बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, कोच्चि, नोएडा, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, नागपुर, सूरत और भुवनेश्वर का नाम शामिल है जहां पर महिलाएं इसका जमकर इस्तेमाल कर रही हैं।

वहीं Tier-1 में शामिल मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से 66 फीसदी Users इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं।

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका 'मजा' लेकर शादीशुदा कर रहे...- 2 million Indians use this dating app, getting married for 'enjoying' it...

इस शहर में होती है सबसे अधिक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Extra Marital Affair के चलते सबसे ज्यादा बेवफाई करने वाले शहर की बात करें तो बेंगलुरू का नाम सबसे ऊपर है जिसके अनुसार इस App पर एक Users औसतन डेढ़ घंटा बिताता है और ज्यादातर इसका इस्तेमाल लंच के समय 12 से 3 और रात 10 बजे के बाद किया जाता है।

इस लिस्ट में मुंबई (Mumbai) का नाम दूसरे तो वहीं कोलकाता (Kolkata) का नाम तीसरे पायदान पर आता है। बेंगलुरु (Bangalore) में तेजी से बढ़ रहे चीटिंग के मामलों को देखते हुए इसे चीटिंग कैपिटल (Cheating Capital) भी कहा जाने लगा है।

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका 'मजा' लेकर शादीशुदा कर रहे...- 2 million Indians use this dating app, getting married for 'enjoying' it...

क्या होती है महिला और पुरुष की पसंद

Gleedon के सर्वे में दिये गये आंकड़ों के अनुसार इस App पर जहां पुरुष 24-30 साल की महिला को तलाशते हैं तो वहीं पर महिलाएं 31-40 साल के पुरुषों में इंटरेस्ट (Interest) दिखाती हैं।

इस दौरान पुरुष किसी भी तरह के संबंध बनाने के लिये लालायित रहते हैं तो वहीं पर महिलाएं Virtual Relationships को ज्यादा तवज्जो देती हैं।

बोरियत की वजह से बेवफा हो रही हैं महिलाएं

महिलाओं के बेवफा होने के पीछे के कारणों पर नजर डालें तो 77 प्रतिशत महिलाएं बोरियत की वजह से यह कदम उठाती हैं तो वहीं पर 52 प्रतिशत महिलाएं किसी बिजनेस ट्रिप (Business Trip) या अन्य यात्रा के दौरान किसी दूसरे के साथ संबंध बनाती हैं।

31 प्रतिशत महिलाओं का पहले ही किसी जानने वाले के साथ संबंध रह चुका है तो वहीं पर 10 में से 7 महिलाएं अपने पति के घर के काम में हाथ न बटाने की वजह से चीटिंग करती हैं।

2 मिलियन भारतीय करते हैं इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, इसका 'मजा' लेकर शादीशुदा कर रहे...- 2 million Indians use this dating app, getting married for 'enjoying' it...

72 प्रतिशत महिलाओं को अपने पति के साथ धोखा करने का कोई पछतावा नहीं

सर्वे के अनुसार 72 प्रतिशत महिलाओं को अपने पति के साथ धोखा करने का कोई पछतावा नहीं है तो वहीं पर 40 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि जीवन में किसी तीसरे के आ जाने से उनके आपसी यौन संबंधों (Sexual Relations) में इंटेमेसी (Intimacy) बढ़ गई है।

इतना ही नहीं Gleedon App पर समलैंगिक संबंधों (Gay Relationships) में भी इजाफा हुआ है, खासतौर से Article 377 के निरस्त हो जाने के बाद से इसके आंकड़े तेजी से बढ़े हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker