देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नए मामले, 391 लोगों की मौत

0
148
#image_title
Advertisement

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 981 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96,77,203 पर पहुंच गई है। इस दौरान 391 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,40,573 तक पहुंच गई है।

सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,96,729 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 91,39,901 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.44 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 08 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 08 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 06 दिसम्बर को 08,01,081 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कोरोना के कुल 14,77,87,656 टेस्ट किए जा चुके हैं।