बिहार

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई 33 लोगों की मौत, थाना प्रभारी निलंबित, अबतक 86 लोग गिरफ्तार

पटना/छपरा: राज्य के सारण जिले (Saran district) में जहरीली शराब (Denatured Alcohol) पीने से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के मशरख थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। वहीं जिले में अबतक 86 वांछित लोगों की गिरफ्तारी (Arrest) की गई है।

सूचना मिलने के बाद मद्य निषेध विभाग पूरे जिले में महाअभियान चला रहा है

घटना की सूचना मिलने के बाद मद्य निषेध विभाग (Alcohol Prohibition Department) पूरे जिले में महाअभियान चला रहा है।

इस कार्रवाई के दौरान गुरुवार सुबह तक 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा 12.54 लीटर विदेशी शराब, 1671 लीटर देशी शराब, 150 लीटर स्पिरिट (Spirit) एवं 2206 लीटर महुआ चुलाई- कच्चा पास नष्ट किया गया।

मद्य निषेद विभाग ने अपनी रिपोर्ट (Report) में कहा है कि मशरख थाना के अंतर्गत ग्राम यदुमोड़ से बिक्री-वितरित की गई मिलावटी शराब से मशरख एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई व्यक्तियों की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में होने एवं कई व्यक्तियों के बीमार होने की सूचना विभिन्न माध्यम से मिली है।

मद्य निषेध कानून के क्रियान्वयन एवं सूचना संकलन में घोर लापरवाही

मद्य निषेध कानून (Alcohol Prohibition Law) के क्रियान्वयन एवं सूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेश का उल्लंघन एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में थाना प्रभारी रितेश मिश्रा एवं चौकीदार विकेश तिवारी को निलंबित किया गया है।

मद्य निषेद विभाग ने इस घटना की जांच एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया है। यह टीम लगातार छापामारी कर रही है।

सारण में जहरीली शराब से हुई मौत में मृतकों की संख्या

नाम -उम्र -पिता -पता

1. अजय गिरि पिता सूरज गिरि, बहरौली मशरख

2. चंदेश्वर साह, पिता भिखार साह, बहरौली मशरख

3. जगलाल साह पिता भरत साह, बहरौली मशरख

4. अनिल ठाकुर पिता परमा ठाकुर, बहरौली मशरख

5. सीताराम राय पिता सिपाही राय, बहरौली मशरख

6. एकराकुल हक पिता मकसूद अंसारी, बहरौली मशरख

7. दूधनाथ तिवारी पिता महावीर तिवारी, बहरौली मशरख

8. शैलेन्द्र राय पिता दीनानाथ राय, बहरौली मशरख

9. हरेंद्र राम पिता गणेश राम, मशरख तख्त

 

10. भरत साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरख

11. मोहम्मद नसीर पिता शमशुद्दीन मियां, तख्त मशरख

12. रामजी साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरख

13. भरत राम, पिता मोहर राम, मशरख तख्त

 

14. कुणाल सिंह, पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़, मशरख

15. मनोज कुमार, पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरख

16. गोविंदा राय, पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरख

17. रमेश राम, पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरख

18. ललन राम, पिता करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख

19. जयदेव सिंह, पिता बिन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरख

20. संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला, इसुआपुर

21. अमित रंजन उर्फ रूनू, पिता द्विजेन्द्र सिन्हा, डोयला इसुआपुर

22. बिचेन्द्र राय, पिता नरसिंह राय, डोयला, इसुआपुर

23. प्रेमचंद पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर

24. दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर महुली इसुआपुर

25. उपेन्द्र राम, पिता- अक्षलाल राम, अमनौर

 

26. उमेश राय, पिता- शिवपूजन राय, अमनौर

 

27. सलाउद्दीन मियां, पिता वकील मियां, अमनौर

 

28. विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढौरा,

 

29. जय प्रकाश सिंह गोपाल बाड़ी मसरख.

30. विश्वकर्मा पटेल गोपालवाड़ी मसरख,

 

31. उपेंद्र राम पुत्र अच्छेलाल राम अमनौर,

 

32. इकराकुल हक पुत्र मकसूद अंसारी बहरौली मसरख

33. अनिल ठाकुर पुत्र परमा ठाकुर बहरौली मसरख

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker