45 साल के विक्षिप्त ने पेड़ से लटक कर किया सुसाइड,बिना बोले निकला था घर से…

0
17
suicide
#image_title
Advertisement

गोड्डा : 45 साल के एक विक्षिप्त इतवारी सोरेन ने बुधवार को आम के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। मामला गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के माइकल स्कूल मोहनपुर के पास का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस में Dead Body को पेड़ से उतारा और Post Mortem के लिए Sadar Hospital  भेज दिया।

घर से कब निकला, किसी को पता नहीं

परिजनों का कहना है कि इतवारी मानसिक रूप से कमजोर था। वह बिना बताए घर से निकल जाया करता था। बीती रात भी कब निकलकर बगीचा में पहुंच गया, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं हो सकी।