झारखंड

गुमला में यात्री बस से 5 बड़े बैग जब्त, पुलिस ने तीन में एक संदिग्ध व्यक्ति को किया अरेस्ट, बैग में रुपए और …

गुमला : Gumla पुलिस ने एक यात्री बस से पांच बड़े बैग बरामद किए हैं।

कहा जा रहा है कि सभी बैग रुपयों और सोने से भरे हैं।

हालांकि बैग अभी खोले नहीं गए हैं।

इन बैगों के साथ पुलिस ने 3 में एक संदिग्ध (Suspicious) व्यक्ति को भी अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ये बैग गुप्ता बस में मिले हैं।

आयकर विभाग को दी गई सूचना

गुमला के SP एहतेशाम वकारिब ने बताया कि एक बस से पांच बैग बरामद हुए हैं। एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है।

बैग को सील कर दिया गया है और आयकर विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई है।

आयकर विभाग अधिकारी की मौजूदगी में बैग को खोला जाएगा।

इस मामले में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर मीडिया (Media) को जानकारी दी जाएगी।

गया से राउरकिला जाती है यह बस

जानकारी के अनुसार, गुप्ता बस गया से गुमला, सिमडेगा होते हुए राउरकेला तक जाती है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि वह इन पैसों को लेकर दिल्ली से आ रहा है।

इस बैग में ठोस धातु (Solid Metal) जैसी कोई चीज भी लग रही है। संभावना है कि इसमें सोने भी भरे हों।

व्यक्ति ट्रेन से डाल्टेनगंज (Daltonganj) पहुंचा, जिसके बाद वह गुप्ता बस से राउरकेला जा रहा था।

तीन में से दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए। एक पकड़ा गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker