तंबाकू बिक्रेता संघ ने CM हेमंत सोरेन के काफिले को दिखाया बैनर, जताया विरोध

0
5
Advertisement

रांची: तंबाकू विक्रेता संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को बैनर दिखाया।

हेमंत सोरेन का काफिला उस समय विधानसभा के लिए जा रहा था। तंबाकू विक्रेता संघ की मांग है कि एक ही दुकान के लिए दो दो लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं है।

सरकार तंबाकू एवं फूड बेचने के लिए अलग-अलग लाइसेंस का नियम लागू करने जा रही है। इसके विरोध में संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को बैनर दिखाया और अपना विरोध जताया।

हालांकि तंबाकू विक्रेताओं की भीड़ को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या पुलिस जवान तैनात थे। इस अवसर पर संघ के सुरेश कुमार, मनीष सिंह, राजेश कुमार आदि शामिल थे।