धनबाद में वर्चस्व को लेकर चली गोली, छह घायल, दो रेफर

0
16
Advertisement

धनबाद: धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाश किनारी छाताबाद चार नम्बर बस्ती में कोयला व्यवसाय को लेकर दो पक्षों में जमकर गोली चली।

साथ दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले, जिसमें छह लोग घायल हुए हैं।

फायरिंग में दो लोग मुकेश यादव और सुशील यादव घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

बाकी घायलों का अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर बस्ती के लोगों ने कतरास थाने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कतरास पुलिस ने हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। साथ ही चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस राजेश यादव, छोटू यादव और विकास यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।