BSL और BPSL की लापरवाही के कारण हुई घटना: सरयू राय

0
20
Advertisement

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र स्थित फ्लाई ऐस पांड के एक हिस्से की दीवार शनिवार को क्षतिग्रस्त होने से राऊतडीह गांव के निचले इलाके के कुछ घरों में पानी भर गया था।जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने आज विस्थापित गांव राउतडीह का दौरा किया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह बोकारो स्टील प्लांट और बीपीसीएल की सबसे बड़ी लापरवाही है। 25 घरों में पानी घुस गया।

पानी घुसने से खेतों में लगी सब्जी बर्बाद हो गई। कई बकरी मुर्गे आदि पानी की धार में बह गए। बीएसएल को 100 प्रतिशत मुआवजा देना होगा।