Homeबिहारबेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी से मांगी 10 लाख रंगदारी, दो गिरफ्तार

बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी से मांगी 10 लाख रंगदारी, दो गिरफ्तार

spot_img

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस(Begusarai Police) ने कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या की योजना बनाने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में से एक कपड़ा व्यवसायी का ग्रामीण है, जबकि दूसरा मोतिहारी का रहने वाला है। यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि 12 मई के आसपास अपराधियों ने वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी कपड़ा के बड़े व्यवसायी धीरज साह एवं उसके भाई संजय साह से लगातार दस लाख की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही Sadar DSP Amit Kumar के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. रंजन कुमार ठाकुर एवं चीता सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

इस विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर व्यवसायी के ही ग्रामीण सहुरी निवासी लक्ष्मण साह तथा मोतिहारी जिला के निवासी मो. सलमान को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा रंगदारी मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल एवं सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा

एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड लक्ष्मण साह है, लक्ष्मण साह एवं मोतिहारी निवासी मो. सलमान बैंगलुरू में रहकर नौकरी करते थे।

वहीं पर अच्छा पैसा कमाने के चक्कर में दोनों ने मिलकर कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई तथा मोबाइल के माध्यम से रंगदारी के लिए धमकी देना शुरू कर दिया, इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

दोनों जब बेंगलुरु से आए तो मो. सलमान मुजफ्फरपुर में रहकर इस साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। रंगदारी नहीं मिलने पर दोनों ने व्यवसायी का अपहरण करने की योजना बना ली तथा इसके लिए लोहिया नगर में किराए का मकान भी तय कर लिया गया था।

अपहरण के बाद रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी की हत्या का प्लान था, लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा है, जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दायर कर मामले का स्पीडी ट्रायल कराते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

एसपी ने बताया कि बेगूसराय पुलिस अपराध नियंत्रण एवं आमजनों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। किसी भी जानकारी प्रकार की जानकारी कंट्रोल रूम 06243-230200 पर मिलते ही त्वरित अनुसंधान एवं कार्यवाही की जा रही है।

spot_img

Latest articles

रांची में रेडिसन ब्लू होटल संग रोशनी के त्योहार में हों शामिल, चटोरी गली ब्रंच में लें स्ट्रीट फूड का मजा

Radisson Blu Hotel Ranchi: रेडिसन ब्लू होटल रांची सभी शहरवासियों और मेहमानों को दिवाली की...

लोअर बाजार थाने के ASI, हवलदार और सिपाही सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, SSP बोले…

Ranchi News: झारखंड पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का नया दौर शुरू हो...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

खबरें और भी हैं...

रांची में रेडिसन ब्लू होटल संग रोशनी के त्योहार में हों शामिल, चटोरी गली ब्रंच में लें स्ट्रीट फूड का मजा

Radisson Blu Hotel Ranchi: रेडिसन ब्लू होटल रांची सभी शहरवासियों और मेहमानों को दिवाली की...

लोअर बाजार थाने के ASI, हवलदार और सिपाही सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, SSP बोले…

Ranchi News: झारखंड पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का नया दौर शुरू हो...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...