रांची हटिया स्टेशन से RPF का फर्जी SI गिरफ्तार

0
24
Advertisement

रांची: हटिया स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक फर्जी सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद को गिरफ्तार किया है। वह बिहार से भोजपुर जिले के कोइलवार थाना क्षेत्र के सकाड़ी गांव का रहने वाला है।

आरोपित मनोज प्रसाद हटिया स्टेशन (Hatia Station) पर वर्दी में था। इसी दौरान हटिया RPF के ASI पीके सिंह, सारिका सिंह, मानखुशी विश्वास चेकिंग के दौरान हटिया स्टेशन पर वर्दी पहने एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नंबर एक पर संदिग्ध रूप से देखा।

आरपीएफ कर्मियों को शक हुआ तो उसे पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया।

आरोपित RPF सब-इंस्पेक्टर की जो वर्दी पहने हुए था उसके नेम प्लेट पर उसका नाम और पुलिस का SI भी लिखा हुआ था। इसी पर आरपीएफ जवानों को शक हुआ।

सब इंस्पेक्टर से  पूछताछ की जा रही है

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह राउरकेला स्टेशन पर एसआई के पद पर तैनात है। जब उससे पहचान पत्र की मांग की गयी तो वो नहीं दिखा सका।

जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो आरोपित ने बताया वह SI नही है। एक साल से आरपीएफ की वर्दी का उपयोग कर रहा था।

हटिया इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन ने आज बताया कि एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है ।उससे पूछताछ की जा रही है।