किरकिरी: राजदेव हत्याकांड में CBI ने जिस गवाह को बताया मृत वह कोर्ट में आ धमकी

0
24
Advertisement

पटना: बिहार के सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड (Rajdev Ranjan murder case) में अजीबोगरीब नया मोड़ आ गया है सीबीआई (CBI) की ओर से जिस महिला गवाह बादामी देवी को मृत घोषित कर दिया गया था, वह शुक्रवार को अचानक न्यायालय में जा पहुंची।

अदालत में सीबीआई (CBI) ने बादामी देवी की मृत्यु की रिपोर्ट भी दाखिल कर दी थी। बादामी की न्यायालय में उपस्थिति के बाद सीबीआई को अब न निगलते बन रहा है और न ही उगलते।

आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी

उसकी ऐसी किरकिरी हुई है कि वह मुंह छिपा रही है। न्यायालय ने सीबीआई से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि आरोपित लड्डन मियां (Laddan Miyan) के करीबी ने बादामी देवी की जमीन हड़प ली थी।

गौरतलब है कि 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में गोली मारकर राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी।

जांच के पश्चात सीबीआई ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत आठ आरोपितों के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट (Charge sheet) दाखिल की थी।