पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, बेटी की मौत, पिता RIMS रेफर

0
20
Advertisement

छत्तरपर (पलामू ) : बेटी के इलाज के लिए बाइक से गढ़वा गए सिलदाग निवासी वीरा सिंह और उनकी बेटी मधु को गढ़वा में हाइवा (Hiva) ने कुचल दिया।

इस दुर्घटना में सोलह वर्षीय बेटी मधु की मौके पर मौत हो गई, जबकि वीरा सिंह को गंभीर स्थिति में रांची रेफर (Ranchi Refer)  कर दिया गया है।

घटना के बाद सिलदाग से परिजन व ग्रामीणों ने गढ़वा पहुंच गए हैं। हाइवा के चालक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।