Homeझारखंडबोकारो के बांधडीह में स्कूल में वज्रपात से 30 बच्चे झुलसे

बोकारो के बांधडीह में स्कूल में वज्रपात से 30 बच्चे झुलसे

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

बोकारो : जिले में शनिवार की दोपहर में यहां के जैना मोड़ पर स्थित मध्य विद्यालय, बांधडीह में स्कूल के बरामदे में आसमानी बिजली (Sky lightning) गिरने से करीब 30 छात्र झुलस गए। इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

घायल बच्चों को आनन-फानन में नजदीकी रेफरल अस्पताल लाया गया। इन बच्चों में से गंभीर अवस्था में झुलसी चौथी कक्षा की छात्रा डोली को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इधर, अस्पताल में सूचना पर पहुंचे बोकारो के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद (Dr Abhay Bhushan Prasad) ने बताया कि एक बच्ची गंभीर है, बाकी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर हैं, मगर वह इस घटना से डरे हुए हैं। सभी का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है।

घटना के वक्त स्कूल के बरामदे में पढ़ रहे थे बच्चे

स्कूल के प्रधानाध्यापक शशि महतो (Headmaster Shashi Mahato) ने बताया कि घटना के वक्त दोपहर करीब 12:30 बजे हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान बरामदे में कक्षा एक और दो की क्लास चल रही थी, तभी वहां आसमानी बिजली गिर गई।

इसकी वजह से वहां पढ़ रहे लगभग 30 बच्चे हादसे की चपेट में आ गए। इसी के साथ बच्चों में डर से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में लोग बच्चों को इलाज के लिए जैनामोड़ स्थित सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले गए। उसके बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई।

विद्यालय में नहीं लगा है तड़ित चालक, चोरी होने की बात कर रहे हैं लोग

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस घटना में 25 से 30 बच्चे झुलस गए हैं, जबकि कक्षा चार की एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।

विद्यालय में तड़ित चालक नहीं होने के सवाल पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे 1 जून 2021 से विद्यालय के चार्ज में हैं, लेकिन जब उन्हें विद्यालय हैंडओवर (Hand over) किया गया तो उसमें तड़ित चालक का जिक्र नहीं था। आसपास के लोगों का कहना है कि विद्यालय में लगा तड़ित चालक चोरी हो गया है।

spot_img

Latest articles

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...

रांची में कचरा प्रबंधन होगा मजबूत, खादगढ़ा बस टर्मिनल में बनेगा नया MRF सेंटर

Ranchi to Strengthen Waste Management : रांची में कचरा मैनेजमेंट (Waste Management) को बेहतर...

खबरें और भी हैं...

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...