बिहार

रक्सौल जंक्शन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग से मची अफरा तफरी

मोतिहारी: जिले के रक्सौल जंक्शन (Raxaul Junction) पर बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई,जब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के Engine में आग लग गई।

रेलकर्मी जब तक कुछ समझ पाते इंजन में लगी आग तेज हो कर इंजन को काफी नुकसान पहुंचा चुकी थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची Fire brigade की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बीती रात मालगाड़ी के इंजन संख्या 3478 (Engine No.3478) से माल गोदाम के यार्ड (Yard) से खाली रैक को निकाला जा रहा था।

उसी दौरान इंजन से धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे इंजन से निकल रहा धुआं तेज होने लगा। जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

धुआं देखकर रेलवे कर्मी दौड़ कर आए और हालात पर काबू पाने की कोशिश की,इस बीच इंजन में बैठा Driver इंजन से कूद कर सुरक्षित निकलने में सफल रहा।

घटना में यात्रियों की जान बाल-बाल बची

रक्सौल Station Master ने बताया कि माल गाड़ी के इंजन में आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है। फिलहाल इंजन के आग पर काबू पा लिया गया है।

इंजन को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन अन्य किसी तरह का दूसरा नुकसान नहीं हुआ है।फिलहाल स्टेशन से जले हुए इंजन को हटवा दिया गया है।

बता दें कि बीते 3 जुलाई को रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास भी चलती Passenger Train के इंजन में आग लग गई थी। जिस घटना में यात्रियों की जान बाल-बाल बची थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker