Homeझारखंडदेवघर के हरि ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर की रेड

देवघर के हरि ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर की रेड

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

देवघर: रांची में एक ओर ईडी (ED) की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, तो दूसरी ओर देवघर में भी Income Tax की टीम की दबिश ज़ारी है।

देवघर के नगर थाना अंतर्गत कोर्ट रोड स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स (Hari Om Laxmi Narayan Jewelers) में बुधवर सुबह से ही आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

यह ज्वेलर्स स्टोर भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर सह लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा की है। पटना से आई इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम सुबह से ही एक-एक कोने को खंगालने में जुटी है।

हालांकि IT की इस रेड की जानकारी नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक और अवैध सोना खपाने के मामले को लेकर आयकर की टीम ये कार्रवाई कर रही है।

आयकर विभाग को लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण इनपुट्स मिले

सूत्रों के अनुसार भागलपुर के लोजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा के भागलपुर के खरमन चक स्थित आवास और आभूषण दुकान समेत कई जगहों पर एक साथ सुबह से ही Income Tax की टीम छापेमारी चल रही है।

भागलपुर और देवघर के साथ-साथ पूर्णिया में इनके ठिकानों पर IT की छापेमारी चल रही है। राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा ने बताया कि सुबह आठ बजे से इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी उनके आवास और दुकानों पर चल रही है।

देवघर में IT की छापेमारी को हाईप्रोफ़ाइल पीपी (High Profile PP) यानी प्रेम प्रकाश से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं को अवैध तरीके से लाखों-करोड़ों रुपये की मदद और संदिग्ध तरीके से लेनदेन का शक जताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण इनपुट्स मिले थे, जिसके बाद कई टीमों का गठन कर ये कार्रवाई की गई।

इस सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान विभाग को क्या-क्या सबूत, दस्तावेज समेत अन्य सामग्री मिली है। इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...