हुंडरू फॉल में डूबे छात्र का मिला शव

0
40
Hrithik Sahu
Advertisement

रांची: हुंडरू फॉल (Hundru fall) में डूबे छात्र रितिक साहू का शव दूसरे दिन बुधवार को मिला। छात्र शव (Dead body) पत्थरों के बीच फंसा हुआ था।

गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव (Dead body) को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को चंदवे निवासी रितिक दोस्तो के साथ FALL घूमने आया था। Selfie लेने के दौरान तेज धार में बह गया था।