Homeझारखंडनक्सलियों के खिलाफ अभियान में मिली सफलता, 120 केन बम बरामद

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में मिली सफलता, 120 केन बम बरामद

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: झारखंड पुलिस और सुरक्षाबल (Jharkhand Police and Security Force) लगातार बूढ़ा पहाड़ और कोल्हान क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign Against Naxalites) चला रहे हैं। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है।

इसी क्रम में जोक पानी इलाके से पुलिस और सुरक्षाबलों ने शनिवार को 120 केन बम और नक्सली साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।

आईजी अभियान (IG Campaign) एवी होमकर ने बताया कि डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं।

कोल्हान क्षेत्र में सुरक्षाबल एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा (Naxalite Misir Besra) उर्फ सागर के पनाहगार जंगली क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं। बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों द्वारा कैंप स्थापित करने के बाद अभियान तेज कर दिया गया है।

नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों से लूटे हथियार, गोली के जखीर के साथ लैंडमाइन्स की भी भारी संख्या में लगातार बरामदगी हो रही है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इन इलाकों में संयुक्त अभियान दल CRPF कोबरा टीम, झारखंड जगुआर के साथ लातेहार, गढ़वा पुलिस (बूढ़ा पहाड़ इलाका) और चाईबासा पुलिस (कोल्हान क्षेत्र) की ओर से योजनाबद्ध नक्सल अभियान चलाया जा रहा है जो कारगर सिद्ध हो रहा है।

विस्फोटकों की हो रही लगातार बरामदगी

बूढ़ा पहाड़ (Budha Pahar) के थलिया जंगली क्षेत्र से 17 नवम्बर को कूकर बम (15 किलो का तीन) क्लेमोर माईन (एक किलो का तीन) डेटोनेटर तीन, वायरलेस सेट (मोटोरोला) एक, बैटरी 10, स्वीच सात, काली वर्दी -02 तथा नक्सली साहित्य ।

कोल्हान जंगली क्षेत्र के बांकी-लुईया इलाके में 18 नवम्बर को माओवादी कैंप ध्वस्त हथियार और IED बरामद।

इस दौरान एक IED 15 किलो, तीन किलो का – दो, दो किलो का दो, हथियार 315 बोर का एक, एम्यूनेशन आठ, कोर्डेक्स वायर एक बंडल तथा तीन नक्सली बैनर बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों का चौतरफा अभियान (All Out Campaign) इन इलाकों में अभी भी जारी है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...