रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चांदनी चौक स्थित टोनको रोड पर मंगलवार को एक कार ने ऑटो में टक्कर (Jagannathpur Accident) मार दी।
बताया गया कि ऑटो स्कूली बच्चों (Auto School Kids) को लेकर स्कूल जा रहा है। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसमें कई बच्चे घायल हो गये।
अन्य को हल्की फुल्की चोट लगी
दो बच्चों और ऑटो चालक घायल है। उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो में सवार दो बच्चे और ऑटो चालक घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को हल्की फुल्की चोट लगी थी। प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद सभी अपने घर चले गए हैं। दोनों वाहनों को थाने लाया गया है।




