HomeझारखंडRANCHI : IPS पर यौन शोषण का केस कर चर्चा में आई...

RANCHI : IPS पर यौन शोषण का केस कर चर्चा में आई सुषमा बड़ाइक को बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारी गोली

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: बहुचर्चित (Famous) IPS पीएस नटराजन (PS Natarajan) पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का मुकदमा दर्ज कराकर चर्चा में आईं सुषमा बड़ाइक पर अपराधियों (Criminals) ने जानलेवा हमला किया है।

उन पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग (Firing) की है। इस घटना में घायल सुषमा को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रांची (Ranchi) के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि जब वह अपने बॉडीगार्ड (Bodyguard) के साथ जा रही थीं, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को मंगलवार सुबह अंजाम दिया है।

ranchi-sushma-baraik-who-came-into-limelight-after-a-case-of-sexual-harassment-on-ips-was-shot-dead-by-three-bike-borne-criminals  RANCHI : IPS पर यौन शोषण का केस कर चर्चा में आई सुषमा बड़ाइक को बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारी गोली

पीड़िता ने किया था स्टिंग ऑपरेशन

उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित भारतीय प्रशासनिक सेवा (Famous IAS) के अधिकारी पीएस नटराजन (PS Natarajan) पर यौन शोषण का मुकदमा कर सुषमा चर्चा में आयी थी।

नटराजन का स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) करने के बाद पीड़िता ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। प्रकरण सामने आने के बाद नटराजन को 2012 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

साल 2005 में नटराजन पर हुई थी कार्रवाई

नटराजन के खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2005 में सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) के सामने आने के बाद की गई थी। दो अगस्त 2005 को उसके खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी।

यह मुकदमा 12 साल तक चला था। इसके बाद कोर्ट ने वर्ष 2017 में नटराजन को रिहा कर दिया था। इस रिहाई के बाद पीड़िता ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अपील याचिका दायर की थी।

सुषमा ने 50 से ज्यादा लोगों पर दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास और यौन शोषण का आरोप लगाकर केस भी किया है। बता दें कि यह मामला झारखंड (Jharkhand) ही नहीं पूरे देख में चर्चा का विषय रहा था।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...