रांची सहित झारखंड के 11 जिलों में Yellow अलर्ट जारी, बारिश,तेज हवा और वज्रपात…

0
26
Meteorological Department has issued Yellow Alert in Jharkhand, there will be rain and lightning in these districts
Advertisement

रांची: लगभग 3 दिनों से रांची के मौसम (Ranchi Weather) का मूड बदल चुका है। बारिश हो रही है। गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच सोमवार को मौसम विभाग ने रांची सहित 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

अगले कुछ घंटे के अंदर मध्यम दर्जे के मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। मौसम केंद्र रांची ने सैटेलाइट और राडार से मिल रही तस्वीरों के आधार पर अलर्ट जारी किया है।

रांची सहित झारखंड के 11 जिलों में Yellow अलर्ट जारी, बारिश,तेज हवा और वज्रपात…-Yellow alert issued in 11 districts of Jharkhand including Ranchi, rain, strong wind and thunderclap…

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम केंद्र (Weather Station) ने बोकारो, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, हजारीबाग,रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लोहरदगा और रांची के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, मेघगर्जन और वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को आगाह किया गया है कि अगले तीन से चार घंटे तक सतर्क और सावधान रहें।

वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान में शरण लें। वज्रपात (Thunderclap) से बचने के लिए पेड़ के नीचे ना रहें और बिजली के खंभों से दूर रहें।

रांची सहित झारखंड के 11 जिलों में Yellow अलर्ट जारी, बारिश,तेज हवा और वज्रपात…-Yellow alert issued in 11 districts of Jharkhand including Ranchi, rain, strong wind and thunderclap…

मैथन में सर्वाधिक 26.9 एमएम वर्षा

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश धनबाद के मैथन में रिकॉर्ड की गई है। मैथन (Maithain) में 26.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बोकारो में 19.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।