Homeझारखंडशांति समिति और प्रबुद्ध जनों से जिला प्रशासन को काफी उम्मीदें: रांची...

शांति समिति और प्रबुद्ध जनों से जिला प्रशासन को काफी उम्मीदें: रांची DC

spot_img

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित मान्या पैलेस में जिला प्रशासन की तरफ से शांति समिति और प्रबुद्ध जनों की बैठक (Peace Committee and Meeting of Enlightened People) आयोजित की।

उपायुक्त ने कहा …

उपायुक्त ने आये हुए सभी शांति समिति के सदस्यों और सभी आये हुए प्रबुद्ध जनों का स्वागत करते हुए कहा कि आपलोगों से जिला प्रशासन को काफी उम्मीदें हैं, आपके माध्यम से ही रांची जिला में बड़े-बड़े आयोजन और पर्व सुगमता एवं आपसी भाईचारे से सम्पन होता रहा हैं। आपका सहयोग प्रशासन (Administration) को हमेशा मिलता हैं, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।

उपायुक्त ने सभी शांति समिति के सदस्यों एवं सभी आये हुए प्रबुद्ध जनों का खुल कर स्वागत किया। उनसे इसी तरह जिला प्रशासन के साथ खड़ा रहने की गुजारिश करते हुए कहा कि समाज के प्रति हमेशा खड़े रहें ताकि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारा (Mutual Cooperation and Brotherhood) बना रहें।

लोग एक दूसरे को सहयोग करें। शांति समिति के सदस्यों और प्रबुद्ध जनों (Peace Committee Members and Intellectuals) के सहयोग के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दी गई।

बैठक में शामिल सदस्य

बैठक में SSP कौशल किशोर, उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रांची (ट्रैफिक) हरिस बिन जमां, अनुमंडल पदाधिकारी रांची (सदर) दीपक कुमार दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू राजेश कुमार साव, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, जिला नजारत उप-समाहर्त्ता केवल कुमार अग्रवाल, अंचल अधिकारी (शहर), सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति (Officer and Peace Committee) के सदस्य शामिल थे।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...