Homeझारखंडमरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार करने पर खूंटी के डॉक्टर निलंबित

मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार करने पर खूंटी के डॉक्टर निलंबित

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

खूंटी: मरीज के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण सदर अस्पताल के डॉक्टर विपिन फुलजेंस खलखो (Dr Vipin Fuljens Khalkho) को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन की अनुशंसा पर सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा (Joint Secretary Vidyanand Sharma) ने आदेश जारी किया है।

निलंबन के दौरान डॉक्टर हजारीबाग (Hazaribagh) के कार्यालय में रहेंगे। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की है।

जारी आदेश में निलंबित चिकित्सक का निलंबन अवधि में मुख्यालय क्षेत्रीय उप निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग के कार्यालय में रहने के देने निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निलंबित चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी अलग से की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दो जुलाई की रात मेराल के कुछ लोग मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। मरीज को इमरजेंसी में लाया गया था। इस दौरान जब परिजन डॉ. विपिन फुलजेंस खलखो को उपचार के लिए जगाने गये तब चिकित्सक ने परिजनों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया था, जिसका Video परिजनों ने वायरल कर दिया था।

SDM अनिकेत सचान के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई

इसके बाद पांच जुलाई को SDM अनिकेत सचान (SDM Aniket Sachan) के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। जांच टीम ने उस रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत मेडिकल कर्मी, मरीजों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में घटना की सही होने की पुष्टि के बाद टीम ने रिपोर्ट DC को सौंपी थी।

DC शशि रंजन ने इसे घोर अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में रुचि नहीं लेने का मामला बताते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से कार्रवाई करने की अनुशंसा की, जिसके बाद डॉ. विपिन फुलजेंस खलखो (Dr. Vipin Fuljens Khalkho) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी भी प्रारंभ कर दी है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...