Train Alert! : 1 अक्टूबर से देवघर तक जाएगी हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस

0
15
Train Alert! Howrah-Dumka Mayurakshi Express will go to Deoghar from October 1.
Advertisement

रांची: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से मिली जानकारी से पता चल रहा है कि 1 अक्टूबर से हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस (Howrah-Dumka Mayurakshi Express) (13045) देवघर तक हो जाएगी।

दो अक्टूबर से वापसी में देवघर से हावड़ा तक ट्रेन नंबर 13046 के रूप में चलेगी। इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

गोड्डा सांसद के प्रस्ताव को रेल मंत्री ने दी मंजूरी, टाइम टेबल में चेंज

उल्लेखनीय है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन का विस्तार देवघर तक करने की मंजूरी दी और रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी की।

अब इस ट्रेन के समय सारणी में थोड़ा बदलाव हुआ है। हावड़ा जाने के लिए देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस (13046) देवघर से सुबह 3.15 बजे खुलेगी।

घोरमारा में इस ट्रेन का आगमन 03.29 बजे होगा और वहां से 03.30 बजे यह ट्रेन प्रस्थान करेगी। बासुकिनाथ में इस ट्रेन का आगमन 03.49 बजे होगा।

यहां इस ट्रेन का चार मिनट का स्टॉपेज होगा। दुमका में इसका आगमन 04.14 बजे होगा और 04.16 बजे यह ट्रेन प्रस्थान कर जाएगी।

ट्रेन में होंगे 13 कोच

बासुकिनाथ (Basukinath) में 23.46 बजे ट्रेन का आगमन व 23.47 बजे प्रस्थान होगा। घोरमारा में 00.06 बजे आगमन व 00.07 बजे प्रस्थान होगा।

रात के 00.30 बजे यह ट्रेन देवघर पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन में GSLRD के दो, GS के 10 व GSCZ के 1 कुल 13 कोच होंगे।