Advertisement
ED Called Amba Prasad: जमीन लूट, रंगदारी, ARMS Act के तहत दर्ज कांडों से अर्जित राशि की मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के सिलसिले में कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से ED चार अप्रैल को पूछताछ करेगी।
इसी कांड में अंबा के पिता योगेंद्र साव से तीन अप्रैल और भाई अंकित राज से पांच अप्रैल को पूछताछ होनी है। ED ने धनबाद के गोविंदपुर CO व हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह को भी दो अप्रैल को तलब किया है।
सभी से रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी। 12 मार्च को ED ने सभी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।