Homeझारखंडकुख्यात चोर नवल किशोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अबतक कितनी चोरी की,...

कुख्यात चोर नवल किशोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अबतक कितनी चोरी की, नहीं है गिनती

Published on

spot_img

Notorious thief Naval Kishore Caught by Police: रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर नवल किशोर महतो (Thief Naval Kishore Mahato) पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जिले में हुई चोरी के मामलों का खुलासा हो रहा है।

इस मामले की जानकारी बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ SP अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर टायर चोरी, बैट्री चोरी व अन्य उपकरणों की चोरी की घटनाएं हो रही थी।

इस मामले में रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। Technical Cell की सहायता से टीम ने घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोसो उसरा गांव से नवल किशोर महतो को गिरफ्तार किया।

कई कांडों में संलिप्तता रही

SP ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने अब तक कितनी चोरियां की होगी उसकी गिनती उसने खुद नहीं की है।

उसकी निशानदेही पर रामगढ़ थाना कांड संख्या 204/24 में ट्रक, टर्बो से चोरी किए गए 6 टायर, 234/24 में चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त टेलर से चोरी किए गए 6 टायर, दो बैट्री को सोसो बंसवारी स्थित अभियुक्त के बंगला ईंट भट्ठा के पास से बरामद किया गया।

साथ ही टायर, बैट्री चोरी के कांडों में प्रयुक्त किए गए बोलेरो जेएच 01 एबी 5028 और टायर खोलने हेतु उपयोग किए गए औजारों को जप्त किया गया है। गिरफ्तार नवल किशोर महतो का पूर्व में भी कई कांडों में संलिप्तता रही है।

टर्बो ट्रक का मालिक रहा है नवल किशोर

नवल किशोर महतो को चोरी करने की लत थी। इसके बिना उसका मन नहीं लगता था। उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो देखकर वह भी भौचक्की रह गई। नवल किशोर खुद टर्बो ट्रक का मालिक था, जिससे वह ईंट की ढुलाई करता था। इसके अलावा उसका बंगला ईंट भट्ठा था। इन सबके बावजूद जब तक वह चोरी नहीं करता उसका मन किसी काम में नहीं लगता। नवल आदतन ही चोर है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...