आज भी झमाझम बारिश की संभावना, दुर्गा पूजा में भी होगी जमकर बारिश

0
13
There is a possibility of heavy rain today, there will be heavy rain during Durga Puja too
Advertisement

There is a possibility of heavy rain today:  झारखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में आज शुक्रवार को भी झमाझम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब छत्तीसगढ़ पर कमजोर पड़ गया है जिसके कारण झारखंड में एक से दो बार हल्की बारिश हो सकती है। बताते चलें रांची में इस मानसून के दौरान सामान्य से 19% अधिक बारिश दर्ज की गई है।

बताते चलें मौसम विभाग के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान भी झारखंड में मानसून की सक्रियता बनी रह सकती है। 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 3 से 10 अक्टूबर के बीच रांची समेत अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है।