हरियाणा विधानसभा चुनाव : भारी मतों से जीती विनेश फोगाट, योगेश बैरागी को पछाड़ा

0
13
Haryana Assembly Elections: Vinesh Phogat wins by a huge margin, defeats Yogesh Bairagi
Advertisement

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना पूरी हो चुकी है। राज्य की सबसे चर्चित जुलाना सीट पर ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारी मतों से जीत हासिल की।
बताते चलें जुलाना सीट पर कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट से योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया था। पिछले चुनाव में अमरजीत ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर यह सीट जीती थी।

जुलाना सीट के सभी 15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, और विनेश फोगाट ने 6,015 मतों के अंतर से अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की है। भाजपा के योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि विनेश फोगाट को कुल 65,080 वोट प्राप्त हुए।