Homeझारखंडबाइक से पहुंचे अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बाइक से पहुंचे अपराधियों ने युवक को मारी गोली

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Criminals Shot the Young Man: पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कोयल नदी किनारे कसाब मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को सद्दाम कुरैशी (Saddam Qureshi) (30) को गोली मार दी। युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसे बांह में गोली लगी है। गोली मारने वाले अपराधियों की संख्या दो बताया जा रहा है। दोनों बाइक से पहुंचे थे। जख्मी युवक मेदिनीनगर की शास्त्री नगर निवासी नमिता देवी मर्डर केस में जेल जा चुका है। सद्दीक चौक से सटे एक दुकान में दिनदहाड़े नमिता देवी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी।

सूचना मिलने पर पुलिस हर एक एंगल पर जांच में जुटी हुई है। अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है।

जख्मी युवक की पत्नी नजराना बीवी ने निजी अस्पताल में बताया कि उसके सोहर सद्दाम कुरेशी नौ माह के बच्चे की देखभाल कर रहे थे।

घर के बाहर धूप में खड़े थे। मैं कमरे में अंदर मोजा लेने अंदर गयी थी। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से दो युवक पहुंचे और गोली चलाकर भाग निकले।

 दिनदहाड़े कर दी गई हत्या 

महिला ने बताया कि घटना को मिंटू रंगसाज औऱ साबिर रंगसाज ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। दोनों गढ़वा के रहने वाले हैं। दोनों छोटू रंगसाज मर्डर केस (Chhotu Rangsaaj Murder Case) में शामिल थे। छोटू की हत्या रांची में दिनदहाड़े कर दी गई थी।

नजराना ने CCTV फुटेज की जांच करके आरोपियों की पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

इधर, गोली लगने के बाद जख्मी हालत में सद्दाम को इलाज के लिए MRMCH में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के लिए डॉक्टर राहुल अग्रवाल (Dr. Rahul Aggarwal) के निजी अस्पताल में ले जाया गया। कंधे से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी है। युवक की स्थिति ठीक-ठाक बताई गई है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...