Arvind-Sunita’s dance video goes viral : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 18 अप्रैल 2025 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हर्षिता ने अपने IIT दिल्ली के बैचमेट संभव जैन के साथ सात फेरे लिए।
इस शादी की चर्चा कम मेहमानों के बावजूद जोरों पर है, और इसका सबसे बड़ा कारण है अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का डांस परफॉर्मेंस। ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी’ पर केजरीवाल दंपति के ठुमके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।
हर्षिता केजरीवाल (29) और संभव जैन, दोनों IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग के स्नातक हैं। उनकी मुलाकात कॉलेज में हुई, जो दोस्ती से प्यार और फिर शादी तक पहुंची।
दोनों ने हाल ही में ‘बेसिल हेल्थ’ नाम से एक हेल्थकेयर स्टार्टअप शुरू किया है, जो तकनीक के जरिए व्यक्तिगत भोजन योजनाएं प्रदान करता है।
अरविंद और सुनीता ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल
शादी से पहले 17 अप्रैल को दिल्ली के शांगरी-ला होटल में संगीत और मेहंदी समारोह आयोजित हुआ, जहां अरविंद और सुनीता ने डांस फ्लोर पर धमाल मचाया।
शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद राघव चड्ढा, और सिंगर मीका सिंह जैसे चुनिंदा मेहमान शामिल हुए। रिसेप्शन 20 अप्रैल को आयोजित हुआ।
*डांसिंग में*
गर्ल्स एफर्ट : 200%बॉयज एफर्ट : हीही हाथ खड़े करके थोड़ा सा इधर उधर घूम लेता हूं 🤣 pic.twitter.com/Ev3lVmWizr
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 19, 2025
वायरल वीडियो में अरविंद केजरीवाल हल्के हरे कुर्ते में सुनीता के साथ ‘पुष्पा 2’ के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनकी कोशिश रोमांटिक दिखने की थी, लेकिन कमर पर हाथ रखकर हल्के-हल्के स्टेप्स ने यूजर्स को खूब हंसाया।
एक अन्य वीडियो में भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ पंजाबी गानों पर भांगड़ा करते दिखे, जिसे यूजर्स ने ‘मस्त’ करार दिया। मीका सिंह ने भी अपने गाने ‘ओ भांगड़ा ता सजदा’ पर परफॉर्मेंस देकर माहौल को और रंगीन बनाया।