Palamu News: गढ़वा के विराट होटल के मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर 15 मई 2025 की रात बियर की कीमत को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हुई थी। गढ़वा पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों-सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी, रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा, और रवि चंद्रवंशी-को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी दीपक तिवारी फरार है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया था और अब एक देशी पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
बियर की कीमत पर विवाद, 40 रुपये के लिए चली गोली
होटल मालिक सोनू ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने 50,000 रुपये की रंगदारी मांगकर गोली चलाई थी। जांच में पता चला कि 11 बजे रात को छोटू तिवारी और उसके साथी सोनू के घर शराब लेने गए थे।
सोनू ने तीन बोतल बियर के लिए 600 रुपये मांगे, जबकि रवि चंद्रवंशी ने PhonePe से 560 रुपये का भुगतान किया। 40 रुपये कम होने पर सोनू और छोटू के बीच गाली-गलौज हुई, जिसके बाद छोटू ने अपने साथियों के साथ सोनू पर गोली चला दी।
SP ने बनाई SIT, 24 घंटे में चार गिरफ्तार
SP दीपक पांडेय ने मामले का खुलासा करने के लिए SDPO नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) बनाया। शुक्रवार रात छोटू तिवारी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में फायरिंग की बात कबूल की।
उसकी निशानदेही पर राजन तिवारी को लोडेड देशी कट्टे के साथ, और बम्पी पटवा व रवि चंद्रवंशी को भी पकड़ा गया। फरार दीपक तिवारी की तलाश जारी है।
अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड, छोटू तिवारी पर आधा दर्जन केस
गिरफ्तार अपराधियों में सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी (28, हरिनामाड़, चैनपुर) पर आर्म्स एक्ट और पोक्सो के तहत गढ़वा थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी (27, दिपुवा मोहल्ला), रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा (33, गढ़देवी मोहल्ला), और रवि चंद्रवंशी (26, गढ़देवी मोहल्ला) पर भी पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ रंगदारी, आर्म्स एक्ट, और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है।