Jharkhand News: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुटु में शुक्रवार रात बकरी चोरी के संदेह में भीड़ ने दो युवकों, सन्नी यादव (कीताडीह) और चंदन मिश्रा (हरहरगुटु) की लाठी-रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी।
समय पर पहुंची बागबेड़ा पुलिस ने दोनों को बचाकर खासमहल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सन्नी की हालत गंभीर है।
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद, टेंपो पलटने के बाद भीड़ का हमला
चंदन मिश्रा के अनुसार, वह और सन्नी टेंपो से महुलडीह गए थे। लौटते समय हरहरगुटु पेट्रोल पंप के पास सिगरेट खरीदने रुके, जहां एक युवक से उनकी कहासुनी हुई। दोनों वहां से चले गए, लेकिन 8-10 गाड़ियों में सवार युवकों ने उनका पीछा किया।
हरहरगुटु मोड़ पर टेंपो पलट गया, जिसके बाद भीड़ ने उन पर बकरी चोरी का आरोप लगाकर हमला कर दिया। चंदन ने दावा किया कि वे निर्दोष हैं।
बागबेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को भीड़ से बचाया और खासमहल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सन्नी यादव की हालत नाजुक है, जबकि चंदन का इलाज चल रहा है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और भीड़ में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून हाथ में न लेने की अपील की है।