Earthquake hits Venezuela: आज तड़के वेनेजुएला में धरती कांप उठी जब 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, ये झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 3:51 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र वेनेजुएला के उत्तरी हिस्से में, मेने ग्रांडे से करीब 24 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर दिशा में था, जिसकी गहराई 7.8 किलोमीटर मापी गई।
इन झटकों ने न सिर्फ वेनेजुएला, बल्कि पड़ोसी देश कोलंबिया के कुछ इलाकों को भी हिलाकर रख दिया। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए, और पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया। अच्छी बात ये है कि अब तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
वेनेजुएला सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, अमेरिकी एजेंसियों ने बताया कि झटके काफी तेज थे, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है और समुद्र की लहरों में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया। मेने ग्रांडे का इलाका इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार मौजूद है।