Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में साइबर अपराधियों ने नया तरीका अपनाया – आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना की राशि दिलाने का लालच देकर ठगी! पुलिस ने रविवार को बड़े ऑपरेशन में दो शातिर ठगों को धर दबोचा। साइबर DSP आबिद खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरा खुलासा किया।
लाखों का पैकेज छोड़ा, ठगी को बनाया धंधा!
साइबर DSP ने बताया कि दोनों में से एक आरोपी ने आईटी सेक्टर में लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर साइबर क्राइम का रास्ता चुना। अब ये आलीशान घरों में रहते हैं, महंगी गाड़ियों में घूमते हैं। लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं सके!
गर्भवती महिलाओं को बनाया निशाना – फर्जी योजना का लालच
आरोपी फोन करके खुद को आंगनबाड़ी अधिकारी बताते थे। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत राशि दिलाने का झांसा देकर बैंक डिटेल्स लेते और खाते खाली कर देते। कितनी महिलाएं ठगी का शिकार हुईं, पुलिस जांच कर रही है।


