Palamu News: चैनपुर थाना क्षेत्र के कोसियारा गांव में रविवार को 10 वर्षीय ऋतु कुमारी का शव एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच तेज कर दी है। पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।
शुक्रवार शाम से थी लापता
ऋतु कुमारी पिता राम विनय चौरसिया की बेटी थी। परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम वह अपनी बड़ी बहन के लिए खेत पर खाना लेकर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। रातभर तलाश के बाद शनिवार को चैनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
रविवार को कुएं में मिला शव
ग्रामीणों की खोजबीन के दौरान रविवार को गांव के कुएं में शव तैरता दिखा। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को निर्देश दिए। क्रेन की मदद से शव बाहर निकाला गया।
विधायक का गुस्सा, दोषियों को फांसी की मांग
विधायक आलोक चौरसिया ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “यह जघन्य अपराध है। पुलिस से निष्पक्ष और तेज जांच की मांग करता हूं। अपराधियों को जल्द पकड़कर सबसे कड़ी सजा दिलाई जाए।” उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
पुलिस का एक्शन, स्पेशल टीम गठित
चैनपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। SDPO ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। स्पेशल जांच टीम बना दी गई है। जल्द ही अपराधियों तक पहुंच बनाई जाएगी।


