East Singhbhum News: नशे के सौदागरों को झटका! बहारागोड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के तस्कर को 20.50 किलोग्राम गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी बस स्टैंड से पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था।
सूचना मिलते ही स्पेशल टीम का एक्शन
रविवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग को गुप्त सूचना मिली कि एक शख्स भारी मात्रा में गांजा लेकर बहारागोड़ा आ रहा है। तुरंत घाटशिला SDPO के नेतृत्व में टीम गठित हुई। बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा गया।
पूछताछ में खुलासा
आरोपी ने कबूला कि खड़गपुर के सुल्तान नामक व्यक्ति से गांजा खरीदा और बहारागोड़ा क्षेत्र में बेचने आया था। पुलिस अब सुल्तान सहित पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। आरोपी को NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
- नाम: दिपेन्दर सोमानी (52 वर्ष)
- पता: पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल
- बरामद: 20.50 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन और 540 रुपये नकद


