Ranchi News: राजधानी रांची के पॉश रैडिसन ब्लू होटल में सोमवार को क्रिसमस और न्यू ईयर 2025 की उत्सव सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो गई।
पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी में शेफ्स ने ड्राई फ्रूट्स, मसाले, चॉकलेट और प्रीमियम सामग्री से लोडेड रिच प्लम केक तैयार किया – पूरी हॉल खुशबू से सराबोर हो गया, मानो क्रिसमस पहले ही आ गया हो!
अब एयरपोर्ट या रोड ट्रिप पर भी मिलेगा फेस्टिव स्वाद!
कार्यक्रम का हाईलाइट रहा रांची का पहला ट्रैवल-रिटेल कंसेप्ट ‘पैराडाइज PAPAYA On-The-Go’ का शानदार लॉन्च। यहां से आप घर लौटते वक्त ताजा बेक्ड प्लम केक, क्रंची कूकीज, प्रीमियम चॉकलेट्स और स्पेशल फेस्टिव हैम्पर्स खरीद सकते हैं।
होटल के GM सौरभ पंथ ने कहा, “यह सुविधा खासतौर पर बिजी प्रोफेशनल्स और ट्रैवलर्स के लिए है – अब उत्सव का स्वाद कहीं भी, कभी भी!”
6 वैरायटी में प्लम केक
एग्जीक्यूटिव शेफ ने खुलासा किया, “इस बार हमने 6 सुपरहिट वैरायटी तैयार की हैं – क्लासिक प्लम, चॉकलेट ब्लास्ट, नट्स ओवरलोड, ऑरेंज जेस्ट, रम-रेजिन स्पेशल और एक सरप्राइज वैरायटी। हर केक को 45 दिन तक परिपक्व किया जाएगा ताकि हर बाइट में जादू घुल जाए!”मशहूर सेलिब्रिटी शेफ ने कार्यक्रम में शिरकत की और तारीफों के पुल बांधे – “रांची में पहली बार इतना लग्जरी फेस्टिव कलेक्शन देखकर दिल खुश हो गया। यह क्रिसमस सीजन को अनफॉरगेटेबल बना देगा!”


