Jamshedpur News: बेखौफ अपराधियों ने सोमवार दोपहर को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
बिरसानगर थाना क्षेत्र में टाटा कमिंस-टाटा मोटर्स के ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 10 लाख रुपये लूट लिए।
कर्मचारी कैश गिन रहे थे, तभी तान दी बंदूक
पुलिस के मुताबिक, दोपहर के वक्त तीन हथियारबंद अपराधी बाइक से पीकेएस एंटरप्राइजेज के ऑफिस पहुंचे। ऑफिस में ठेकेदार एपी सिंह के दो कर्मचारी लेबर पेमेंट के लिए कैश गिन रहे थे।
बदमाशों ने बंदूक तानकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भागते हुए हवा में गोलियां दागीं। इलाके में अफरा-तफरी मच गई!
लूट के बाद बदमाशों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी
लूटपाट के तुरंत बाद अपराधियों ने फरार होने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे पूरे इलाके में भय का माहौल फैल गया। स्थानीय लोग घरों में दुबक गए, जबकि सड़क पर भगदड़ मच गई।
CCTV में कैद हुई वारदात, बाइक से फरार होते दिखे लुटेरे!
घटना की सूचना पर बिरसानगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज में तीनों बदमाश बाइक पर फरार होते साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश तेज कर दी है। छापेमारी अभियान चल रहा है।


