Dumka News: न्याय की बड़ी जीत! प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा की अदालत ने सोमवार को 4 साल पुराने जघन्य अपराध के दोषी दिलीप राय (अमलाचातर) को आजीवन कारावास की सजा सुना दी।
2021 में जामा की 14 साल की मासूम को जंगल में खींचकर गड्ढे में ले जाकर रेप करने वाला दरिंदा अब जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी भर सड़ेगा!
घरवाले ने मौके पर पकड़ा, फिर भी भाग निकला था हैवान
जामा थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 साल की किशोरी 31 मई 2021 को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। जंगल में घात लगाए दिलीप राय ने उसे डरा-ध |धमकाकर अपहरण कर लिया।
खेत से दूर एक वीरान गड्ढे में ले जाकर उसने मासूम के साथ ज्यादती की। काफी देर तक बेटी घर न लौटी तो परिजन तलाश में निकले। तभी उन्होंने दिलीप को किशोरी के साथ गलत काम करते रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्त में आने के बाद भी दरिंदा भागने में कामयाब रहा।
लोक अभियोजक चंपा कुमारी बनीं मासूम की आवाज
सरकारी वकील चंपा कुमारी ने पूरे केस में शानदार पैरवी की। अदालत ने साफ कहा – “ऐसे दरिंदों को समाज में जगह नहीं।” फैसला सुनते ही कोर्ट रूम में पीड़िता की मां फूट-फूटकर रो पड़ी। बाहर इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने तालियां बजाकर न्याय की जीत का जश्न मनाया।


