Jharkhand News: राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) तदाशा मिश्रा ने मंगलवार को राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें राज्य में विधि-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और साइबर अपराधों पर सख्ती बरतने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व DGP अनुराग गुप्ता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के आवेदन को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद 6 नवंबर 2025 को जारी अधिसूचना के तहत तदाशा मिश्रा को प्रभारी DGP का दायित्व सौंपा गया।
1994 बैच की झारखंड कैडर की IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा इससे पहले गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थीं। वह राज्य की पहली महिला प्रभारी DGP बनने वाली अधिकारी हैं, जिन्होंने 7 नवंबर को पदभार ग्रहण किया और उसी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी शिष्टाचार मुलाकात की।


