Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकठा थाना क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर से रंगदारी मांगने और गोली चलाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कमर तोड़ कार्रवाई की है।
बरकठा थाना पुलिस ने छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, आठ जिंदा गोलियां, एक बजाज प्लसर मोटरसाइकिल (नंबर JH-02 AL-4873) और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई न केवल डॉक्टर की जान बचाने वाली साबित हुई, बल्कि इलाके में रंगदारी की फसल उगाने वाले गैंग पर भी लगाम कसने वाली है।
पूछताछ में कबूल अपराध
गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य आरोपी नावेद खान उर्फ गोलू खान, सलमान अंसारी, अबूल अंसारी, अफसर अंसारी, आलोक कुमार और सत्यम कुमार शामिल हैं। ये सभी हजारीबाग और आसपास के इलाकों के निवासी हैं, जो संगठित तरीके से रंगदारी वसूली का धंधा चला रहे थे।
पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध कबूल लिया है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इसी गैंग ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र में भी उसी मोबाइल नंबर (6291285513) से लोगों को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगी थी। इससे इलाके में दहशत फैलाने का उनका नेटवर्क साफ हो गया।
क्या है मामला?
मामला 30 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब घंघरी गांव के ग्रामीण डॉक्टर गुलाम रबानी (पिता: स्वर्गीय मोहम्मद हुसैन) को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, वरना जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर ने पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन अपराधी शांत नहीं बैठे।
6 नवंबर की रात को उन्होंने डॉक्टर के घर की पार्किंग में खड़ी वाहन पर गोली चला दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बरकठा थाने में मामला दर्ज कराया गया, और डॉक्टर ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस की शरण ली।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन ने तुरंत एक्शन लिया। उनके निर्देश पर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक स्पेशल छापेमारी टीम गठित की गई। इस टीम में बरकठा और गोरहर थाना की फोर्स शामिल थी।
टीम ने संयुक्त रूप से विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी, और घटना में प्रयुक्त हथियारों समेत सभी छह अपराधियों को धर दबोचा। SDPO विमल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में सब कुछ कबूल कर लिया है, और आगे की जांच जारी है।


