Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसपी राकेश रंजन के सख्त निर्देश पर जिलेभर के थाना और ओपी प्रभारियों ने देर रात जोरदार चेकिंग अभियान चलाया।
हर कोने पर पुलिस की तैनाती!
यह अभियान मुख्य रूप से शहर के व्यस्त चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में फोकस्ड रहा। दोपहिया-चारपहिया वाहनों की बारीक जांच हुई, संदिग्धों से पूछताछ की गई और ID कार्ड्स की गहन पड़ताल की गई।
संदिग्ध देखें तो तुरंत बताएं!
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा– जांच आगे भी अनवरत चलेगी, सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं। आम नागरिकों से अपील: कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो फौरन पुलिस को सूचित करें और सहयोग करें। SSP ने थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में सतत निगरानी के आदेश दिए।
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर का अलर्ट
गौरतलब है कि दिल्ली विस्फोट के तुरंत बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया, जिसके चलते चेकिंग का सिलसिला बेरोकटोक जारी है।


