Bihar Election Result: बिहार की राजनीति में नया रंग भरने की कोशिश में उतरी ‘द प्लुरल्स पार्टी’ (TPP) की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी को चुनावी मैदान में हार का सामना करना पड़ा है।
2020 में TPP की स्थापना करने वाली पुष्पम प्रिया राज्य को धर्म और जाति की बेड़ियों से आजाद कर एक नई तरह की राजनीति से रूबरू कराना चाहती थीं, लेकिन यह सपना इस बार साकार नहीं हो सका। दरभंगा सीट पर BJP के उम्मीदवार संजय सरावगी ने उन्हें और अन्य दावेदारों को करारी शिकस्त दी है।
BJP के उम्मीदवार एवं मंत्री संजय सरावगी की जीत
दरभंगा विधानसभा सीट से NDA समर्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और मंत्री संजय सरावगी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है।
संजय सरावगी ने महागठबंधन के सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी उमेश सहनी को 24,593 वोटों के भारी अंतर से धूल चटा दी।
बता दें कि यह संजय की लगातार पांचवीं बार दरभंगा से विधायक बनने की जीत है, जो उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाती है।
पुष्पम प्रिया चौधरी समेत 11 प्रत्याशियों को हराया
दरभंगा सीट पर TPP की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार राकेश मिश्रा सहित कुल 11 अन्य दावेदार मैदान में उतरे थे, लेकिन कोई भी संजय सरावगी के मुकाबले टिक नहीं सका।
कुल 27 राउंड की मतगणना के दौरान BJP के संजय ने शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी, जो NDA की इस सीट पर अटल वर्चस्व को रेखांकित करती है।




