Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इसका असर रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों पर पड़ेगा और यात्रियों को सफर में परेशानी हो सकती है।
22 नवंबर को हटिया–टाटानगर एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द
रेलवे ने जानकारी दी है कि हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस (18602/18601)
22 नवंबर को रद्द रहेगी। इस दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस लेट चलेगी
हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 18 नवंबर को एक घंटा लेट चलेगी
19 नवंबर को दो घंटे देरी से हटिया स्टेशन से रवाना होगी
खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस भी लेट
खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस (18035) 23 नवंबर को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।




