Chandan Bhuiyan Murder Case : पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार में चंदन भुइयां की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर बड़ा प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हुटार-बरवाडीह मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम रखा। इस वजह से पलामू और लातेहार के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जंगल में पेड़ से लटका मिला था शव
दो दिन पहले सोमवार को लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटुआगढ़ जंगल में चंदन भुइयां का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई।
मंगलवार को Post Mortem के दौरान पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बरवाडीह पुलिस ने तुरंत मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई।
दो लोगों पर हत्या का आरोप, बाइक और मोबाइल गायब
परिजनों ने रामगढ़ के छितरा निवासी संजय साव उर्फ संजीत और मोहन यादव पर चंदन की हत्या करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि रविवार को हुटार के करमटाड़ में चंदन की बाइक से संजय की चार पहिया गाड़ी को हल्का सा धक्का लग गया था। उसी के बाद से चंदन घर नहीं लौटा था। साथ ही उसका बाइक और मोबाइल भी गायब है।
समाजसेवी के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम
लगातार विरोध के बाद रामगढ़ और बरवाडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।
दोपहर करीब 12 बजे समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ। उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा (Compensation) दिलाने और आरोपियों पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।




