Youth Shot Dead in Dhurva: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर की रात हुए गोलीकांड में पुलिस ने नामजद आरोपी तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद धुर्वा थाना कांड संख्या 318/25 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 103(1)/3(5) BNS और 27 आर्म्स एक्ट (Arms Act) लगाया गया है।
दोस्त ही निकला हत्यारा, नशे में विवाद के बाद चली गोली
शिकायतकर्ता निशांत अंसारी ने बताया था कि उसके छोटे भाई अरशद अंसारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पूछताछ में आरोपी तौसिफ अंसारी ने स्वीकार किया कि मृतक उसका दोस्त था।
घटना के रोज शाम करीब 7:30 बजे अरशद नशे में था और उसने आरोपी तथा उसके परिवार के खिलाफ गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी दी। गुस्से में आरोपी घर गया और हथियार लाकर अरशद को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हथियार और कारतूस बरामद, आरोपी को जेल भेजा गया
वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल व आरोपी के पास से देशी पिस्तौल (Pistol) (7.65 एमएम), दो फायर किए गए खोखे और छह जिंदा गोलियां बरामद की हैं। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने रात में चलाया स्पेशल ऑपरेशन
इस गिरफ्तारी में हटिया DSP प्रमोद कुमार मिश्रा, धुर्वा थाना प्रभारी विमल किण्डो और थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच होगी।




