Woman Threatened by Being Branded a Witch : इटकी थाना क्षेत्र के विंधानी गांव में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ डायन (Witch) बताकर बदसलूकी का मामला सामने आया है।
गांव के कुछ लोगों ने उन पर तंत्र-मंत्र से एक लड़की की तबीयत खराब करने का आरोप लगाते हुए घर घेर लिया और धमकियां दीं।
तंत्र-मंत्र से बीमार करने का आरोप
पीड़ित महिला ने बताया कि गांव की सुकरो उराईन की बेटी मनीषा कई दिनों से बीमार थी। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला ने तंत्र-मंत्र करके लड़की को बीमार किया। इसी वजह से गांव के लोग गुस्से में उनके घर पहुंच गए।
12 नामजद, 30-40 लोगों पर केस दर्ज
महिला ने इटकी थाना (Itki Police station) में शिकायत दी। इसमें उन्होंने सुमित उरांव, रोहित उरांव, मुहित उरांव, नाने कुजूर, अनिल केरकेट्टा, माया कुजूर, बूधराम पाहन, सुशांत केरकेट्टा, कल्याण लकड़ा, आशीष मुंडा, मनोज कुजूर और सुनिल तिर्की सहित 30-40 अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया।
घर घेरकर धमकाया
शिकायत के अनुसार, बड़ी संख्या में ग्रामीण घर के चारों ओर जमा हो गए। उन्होंने महिला और उनके परिवार को गालियां दीं, धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। भीड़ ने कहा कि अगर मनीषा की हालत खराब हुई तो वे महिला के पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
पुलिस ने सुरक्षित निकाला, शांति की अपील
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उनके परिवार कोp सुरक्षित बाहर निकाला। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इस घटना पर चिंता जताते हुए गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है।




