Increase in Scholarship : झारखंड सरकार अब सामान्य वर्ग के 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति (Scholarship) बढ़ाने जा रही है। इससे हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है और सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसके मंजूर होने की पूरी उम्मीद है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विभागीय मंत्री रहते हुए पहले ही इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी थी।
9वीं-10वीं के लिए तीन गुना और 11वीं-12वीं के लिए दोगुना से ज्यादा पैसा
कैबिनेट को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों की मासिक छात्रवृत्ति 150 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दी जाएगी। यानी पहले की तुलना में यह तीन गुना होगी। इसी तरह, 11वीं और 12वीं के छात्रों को अब हर महीने 230 रुपये की जगह 500 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि अब पहले से दोगुनी से भी अधिक होगी।
छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी से राज्य के लगभग 58 हजार छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा। सरकार को इसके लिए करीब 27 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
छात्रवृत्ति की राशि सीधे DBT के माध्यम से छात्रों के खाते में भेजी जाएगी ताकि पैसा सही समय पर मिल सके और किसी तरह की परेशानी न हो।
झारखंड में SC, ST और OBC वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति अलग से कल्याण विभाग देता है और वहाँ राशि पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत शुरू की गई थी।
सरकार का मानना है कि छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई में मदद मिलेगी और वे अपनी शिक्षा जारी रख पाएंगे।




