Case of Fraud of Crores of Rupees from American Citizens: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों पर अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) से करीब 8.5 मिलियन डॉलर की ठगी करने का गंभीर आरोप है।
जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से 1.88 करोड़ रुपये नकद और कुल 34 डिजिटल डिवाइस भी अपने कब्जे में लिए हैं।
FBI की जानकारी पर हुई बड़ी कार्रवाई
CBI ने इस मामले में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) से मिली सूचना के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कौन-कौन गिरफ्तार हुए?
गिरफ्तार लोगों के नाम शुभम सिंह उर्फ डॉमिनिक, डलटानलीन उर्फ माइकल्स, जार्ज, रोनी और रॉबर्ट उर्फ डेविड बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी लंबे समय से मिलकर अमेरिकी नागरिकों को धोखा दे रहे थे।
2022 से कर रहे थे ठगी
CBI की जांच में पता चला कि इन साइबर अपराधियों ने साल 2022 से अमेरिकी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया था। ये अलग-अलग तरीकों से विदेशी नागरिकों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठते थे। अब तक ये लगभग 8.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करोड़ों रुपये ठग चुके हैं।
छापेमारी में मिला भारी कैश
जब CBI की टीम ने इनके ठिकानों पर छापा मारा, तो वहां से 1.88 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क समेत 34 डिजिटल डिवाइस भी मिले, जो ठगी में इस्तेमाल किए जाते थे।
CBI कर रही आगे की जांच
CBI ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी यह पता लगा रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल थे और ठगी का पूरा नेटवर्क कैसे काम करता था।




